जैसलमेर.जिले में कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है. इसी बीच जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ जी कल्ले की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके बाद से सभापति ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है. सभापति ने अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी उनके संपर्क में आये हैं, वो भी अपनी जांच करवाएं साथ ही खुद को क्वारेंटाइन कर कोविड नियमों और सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करें.
रविवार को ही जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटव आया था. इसके बाद उन्होनें सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की थी और संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच की अपील की थी. वहीं विधायक के पूरे परिवार ने खुद को होम क्वारंटाइन किया है और सभी से फोन पर ही संपर्क में रहने की बात की है.