राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः नहरी इलाके में चिंकारा हिरण शिकार मामला, शिकारी गिरफ्तार

जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके में सोमवार को चिंकारा हिरण के शिकार मामले में IGNP वन विभाग की टीम ने शिकारी नरपत राम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शिकारी के पास से शिकार में प्रयुक्त हथियारों के साथ मौके पर से हिरण का पका हुआ मांस और हिरण की खाल भी बरामद की गई है.

जैसलमेर में चिंकारा हिरण शिकार का मामला, Chinkara deer hunting case in Jaisalmer
नहरी इलाके में चिंकारा हिरण शिकार का मामला

By

Published : Jan 20, 2020, 8:40 PM IST

जैसलमेर.सरहदी जिले जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके के पास स्थित जवाहर नगर के पास 24 एसबीएस चक में चिंकारा हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. चिंकारा हिरण के शिकार की शिकायत पर मौके पर पहुंची IGNP वन विभाग की टीम ने शिकारी नरपत राम भील को रहवासी ढाणी में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.

नहरी इलाके में चिंकारा हिरण शिकार का मामला

बताया जा रहा है कि शिकारी की ओर से टोपीदार बंदूक और लाठी से इस हिरण का शिकार किया गया था. वन विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई में शिकार में प्रयुक्त हथियारों के साथ मौके पर से हिरण का पका हुआ मांस और हिरण की खाल भी बरामद की गई है. शिकारी नरपत राम के साथ उसके 4 अन्य साथी भी शिकार में शामिल थे, लेकिन वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही वे फरार हो गए. पुलिस की टीम बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है. फिलहाल, आरोपी से वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- बाड़मेर: चौहटन का पब्लिक पार्क हुआ बदहाली का शिकार, कौन है जिम्मेदार..?

गौरतलब है कि चिंकारा हिरण दुर्लभ प्रजाति का हिरण है, जिसकी संख्या में लगातार कमी हो रही है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर चिंकारा हिरण शिकार का आरोप लगा था और 1998 में विश्नोई समाज के लोगों ने केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में 5 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद सलमान खान को 7 अप्रैल 2018 को जमानत मिल गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details