जैसलमेर.सरहदी जिले जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके के पास स्थित जवाहर नगर के पास 24 एसबीएस चक में चिंकारा हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. चिंकारा हिरण के शिकार की शिकायत पर मौके पर पहुंची IGNP वन विभाग की टीम ने शिकारी नरपत राम भील को रहवासी ढाणी में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि शिकारी की ओर से टोपीदार बंदूक और लाठी से इस हिरण का शिकार किया गया था. वन विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई में शिकार में प्रयुक्त हथियारों के साथ मौके पर से हिरण का पका हुआ मांस और हिरण की खाल भी बरामद की गई है. शिकारी नरपत राम के साथ उसके 4 अन्य साथी भी शिकार में शामिल थे, लेकिन वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही वे फरार हो गए. पुलिस की टीम बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है. फिलहाल, आरोपी से वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.