जैसलमेर.राजस्थान में सोमवार से पहली से पांचवी कक्षा के स्कूल खुल गए हैं. कोरोना के बाद करीब डेढ़ साल बाद स्कूल खुलने के बाद बच्चे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे लेकिन जैसलमेर के एक सरकारी स्कूल में बच्चे पहुंचे तो उन्हें क्लास की जगह चिलचिलाती धूप में बैठना पड़ा.
जैसलमेर जिले के सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल महात्मा गांधी में अभिभावक बच्चों को लेकर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. स्कूल में बैठने की जगह नहीं थी. बच्चों को स्कूल के बाहर में ग्राउंड में बैठना पड़ा.
अभिभावक एडवोकेट प्रतापपुरी ने बताया कि आज से छोटे बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं. वे अपनी बेटी को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल छोड़ने आए तो यहां आने पर देखा कि बच्चों को बाहर ग्राउंड में बिठाया गया है. प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने कहा कि स्कूल में कमरे खाली नहीं होने की वजह से बच्चों को बाहर बैठाया गया है. पहले जिन कमरों में बच्चों की क्लास लगती थी, उस भवन को आरएसी (RAC) को दे रखा है.