राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: 'बाल श्रम मुक्त जैसाण' को लेकर बाल कल्याण समिति का जागरूकता अभियान शुरू

बुधवार को  बाल श्रम मुक्त जैसाण को लेकर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान के नेतृत्व में जागरूकता अभियान शुरू किया गया. इस दौरान अध्यक्ष ने शहर वासियों से अपील की कि यदि उनके आसपास कहीं कोई बाल श्रमिक दिखाई दे तो वो समिति को तुरंत सूचित करें.

जैसलमेर की खबर, campaign on child labor free jaisalmer
बाल कल्याण समिति का जागरूकता अभियान शुरू

By

Published : Jan 23, 2020, 1:45 AM IST

जैसलमेर. बुधवार को बाल श्रम मुक्त जैसाण को लेकर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान के नेतृत्व में जागरूकता अभियान शुरू हुआ. अभियान के तहत समिति के अध्यक्ष के साथ बाल कल्याण समिति के अन्य सदस्यों सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

इस अवसर पर शहर के हनुमान चौराहा से होकर मुख्य बाजारों में समिति के सदस्यों ने दुकानदारों और प्रतिष्ठानों के संचालकों से बात की और बाल श्रमिकों को काम पर नहीं रखने की समझाइश की. समिति के अध्यक्ष अमीन खान ने बताया कि समिति की ओर से बाजारों में समझाइश की गई.

पढ़ें:जैसलमेर में केंद्र सरकार की 3 दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आगाज

वहीं आगामी दिनों में औद्योगिक इलाकों में भी इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि समझाइश के बाद भी अगर कोई व्यापारी बाल श्रम करवाता पाया गया तो, नियोक्ता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान ने शहर वासियों से भी अपील की कि यदि उनके आसपास कहीं कोई बाल श्रमिक दिखाई दे तो समिति को तुरंत सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details