जैसलमेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुए. होटल सूर्यगढ़ से निकलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए गहलोत ने कहा कि पिछले इतने दिनों से 100 से अधिक विधायक एक साथ एक जगह रुके यह भारत के इतिहास में शायद पहली बार हुआ है.
गहलोत जैसलमेर से जोधपुर पहुंचे यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने के लिए थी जो आगे भी जारी रहेगी. मुख्यमंत्री ने सचिन पायलट और बागी विधायकों की नाराजगी को लेकर कहा कि पिछले दिनों जो घटनाक्रम हुआ है उसे लेकर गहलोत ने कहा कि हम सभी को पिछली बातों को भूलकर आगे बढ़ना है. जनता ने हम सभी को चुनकर और विश्वास करके भेजा है.
पढ़ेंः अब गुटबाजी की आग भाजपा में...जिसे बुझाने के लिए आएंगे केंद्रीय मंत्री और तीन पदाधिकारी
गहलोत ने कहा कि जो विधायकों को इतने दिन सबसे अलग रहना पड़ा उसके लिए इनकी नाराजगी स्वाभाविक है. मैंने उन्हें समझाया और कहा कि प्रदेशवासियों के लिए और लोकतंत्र को बचाने के लिए कभी-कभी कुछ सहन भी करना पड़ता है.
पढ़ेंः 5 माह बाद CM गहलोत पहुंचे जोधपुर, पाक विस्थापितों की सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जब हमारे सभी साथी वापस आ गए हैं तो गिले-शिकवे दूर कर सब मिलकर काम करेंगे और प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह जीत प्रदेशवासियों की है. पूरे प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं और अब सब अपनी गति से काम करेंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि सभी एकजुट होकर लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे और जो भारतीय जनता पार्टी के मंसूबे हैं उन्हें सफल नहीं होने देंगे.