राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने बाबा की समाधि पर की पूजा अर्चना - राज्य मानवाधिकार आयोग

जैसलमेर के पोकरण में राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने सपरिवार रामदेवरा पहुंचकर आराध्य बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर रामदेव समाधि समिति की तरफ से की गई व्यवस्था पर उन्होंने समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

jaisalmer news, rajasthan news, जैसलमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने बाबा की समाधि पर की पूजा अर्चना

By

Published : Apr 16, 2021, 4:28 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण क्षेत्र रामदेवरा राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास ने सपरिवार आराध्य बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की. उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर मखमली चादर काजू बादाम अखरोट मिश्री पताशा का प्रसाद चढ़ाया.

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने बाबा की समाधि पर की पूजा अर्चना

इस अवसर पर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से की गई बेहतर व्यवस्था पर समाधि समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने आशा जताई कि देशव्यापी कोरोना संक्रमण का शीघ्र खात्मा होगा. साथ ही देशभर से आने वाले लोग बाबा की समाधि पर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं.

पढ़ें:जैसलमेर: कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

इसके दौरान उपखंड अधिकारी पोकरण राजेश विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक मोटाराम चौधरी, रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तवर, अभय सिंह तवर, खींव सिंह तवर, रामदेवरा थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी सहित समाधि समिति के अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे.

बता दें कि ETV भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव समाधि स्थल पर समाधि समिति की तरफ से की गई सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं. साफ-सफाई सैनिटाइज सहित सभी लोग मास्क लगाकर यहां पहुंच रहे हैं. इसके लिए समाधि समिति के पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. इस अवसर पर उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details