पोकरण (जैसलमेर).क्षेत्र में हो रही असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने और शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हाल ही में शहर के 18 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिसके चलते शहर में होने वाली चोरियों और नाकाबंदी के दौरान निकलने वाले वाहनों पर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
पुलिस प्रशासन की ओर से हाल ही में शहर के 18 स्थानों को चिह्नित किया गया है. जहां से गुजरने वाले वाहनों और वाहनों की सभी डिटेल पुलिस प्रशासन को मिल पाएगी. इन 18 स्थानों में मुख्य रूप से आशापुरा मंदिर, बीएसएनएल ऑफिस के पास, चिकित्सालय के पास, मुख्य मार्ग के पास, अम्बेडकर सर्किल शामिल है. जहां पर पुलिस की ओर से कैमरे लगाकर तीसरी आंख से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी.
केन्द्रीय मंत्री और सांसद ने कैमरों के लिए दिए 5 लाख रुपए
पुलिस थाना को हाईटेक करने के लिए और हर वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए केन्द्रीय मंत्री और सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने 5 लाख रुपए की सौगात दी. पुलिस ने पोकरण शहर में हर घटना को तीसरी आंख में कैद करने के लिए 18 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी है. शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से शहर के मुख्य मार्गों पर पैनी नजर रहेगी.