राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: चोरों के हौसले बुलंद, सोने के आभूषण समेत नकदी चोरी - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जैसलमेर के गफूर भट्टा इलाके में चोरों ने एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने कान से 20 तोला सोने के आभूषणों सहित 2 लाख 50 हजार रुपये पार कर दिए.

Jaisalmer latest news, theft in jaisalmer
सोने के आभूषण समेत नकदी चोरी

By

Published : Mar 25, 2021, 2:29 PM IST

जैसलमेर. शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है और कई छोटी-मोटी चोरियां इन दिनों हो लगातार हो रही है. बात करें तो जैसलमेर जिले के गफ़ूर भट्टा इलाके में बुधवार 24 मार्च के दरम्यानी रात को चोरों ने एक मकान में हाथ साफ कर लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश भार्गव पुत्र ओम प्रकाश भार्गव अपनी पत्नी के साथ माता का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते उन्हें जोधपुर चिकित्सकों के पास लेकर गया हुआ है और पीछे उसकी पुत्री अपने दादा के पास दूसरे घर में चली गई. ऐसे में घर पर कोई नहीं था. सूनेघर का फायदा उठाकर चोरों ने घर में चोरी की.

कैलाश के पिता ओमप्रकाश का कहना है कि 20 तोला सोने के आभूषणों सहित 2 लाख 50 हजार नकदी चोरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को लेकर पुत्र और बहू जोधपुर गए हुए हैं तो उनकी पोती उनके पास थी. पोती आज स्कूल जाने के लिए अपने घर नहाने के लिए आई तो उसने देखा कि घर में ताले टूटे हुए थे और जगह-जगह सामान बिखरा हुआ था. तब उसने दादा और अन्य परिजनों को बुलाया तो उन्होंने देखा कि घर में चोरी हो गई.

वहीं चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद घरवालों के रो-रो के बुरे हाल हो गए हैं. घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पड़ोस में चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद आस पास के लोग भी भारी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details