राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में कार ने पिकअप को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 4 घायल - 4 killed and 4 injured

बाड़मेर मार्ग पर स्थित देवीकोट गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग घायल हो गए.

Car hit Pick up in Jaisalmer
सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 11:26 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 6:23 AM IST

जैसलमेर में कार ने पिकअप को मारी टक्कर

जैसलमेर. जैसलमेर-बाड़मेर मार्ग पर स्थित देवीकोट गांव के पास एक कार ने पिकअप को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला और एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है. मनीष पुत्र भीम बहादुर, मेन कला पत्नी भीम बहादुर, रोशन खान पुत्र मनोहर खान और भवानी सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, राजू सिंह सिसोदिया, लीलू सिंह, श्याम और जेठाराम घायल हो गए.

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे जैसलमेर से बाड़मेर की तरफ तेज रफ्तार से कार जा रही थी. वहीं, सूचना पर पुलिस ने देवीकोट तिराहे से पहले कार को रुकवाने के लिए नाकाबंदी की, लेकिन कार में सवार लोग तेज रफ्तार में पुलिस की नाकाबंदी तोड़ते हुए बाड़मेर की तरफ निकल गए. इसके बाद देवीकोट गांव के तिराहे पर खड़ी एक अनार से भरी पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी.

पढ़ें:Road Accident in Jodhpur : तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत, लोगों ने नहीं उठाने दिया शव

इस टक्कर के दौरान गाड़ी के पास समान खरीद रही एक महिला व एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पिकअप में बैठे 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद कार तेज रफ्तार में होने के कारण पिकअप गाड़ी से करीब 20 फिट आगे पशुओं से जा टकराई. इस हादसे के दौरान कार में सवार दोनों लोगों की भी मौत हो गई. हादसे में 4 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज राजकीय जवाहर चिकिसालय में चल रहा है.

Last Updated : Jan 6, 2024, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details