राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के पोकरण में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ी गाड़ी, 3 जख्मी

जैसलमेर में पोकरण के लवां गांव के पास बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Jaisalmer pokaran news, rajasthan news
जैसलमेर में श्रद्धालुओं को बोलेरो कार ने मारी टक्कर

By

Published : Oct 18, 2020, 11:57 AM IST

पोकरण (जैसलमेर).पोकरण क्षेत्र में जोधपुर रोड पर लवां गांव के पास रविवार को अज्ञात वाहन ने रामदेव बाबा की समाधि के दर्शन करने पैदल आ रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसमें 1 युवक और 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. गंभीर घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से पोकरण राजकीय सामुदायिक केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार देकर जोधपुर के लिए रेफर कर दिया.

जैसलमेर में श्रद्धालुओं को गाड़ी ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, देड़ा निवासी पम्माराम पुत्र भगाराम उम्र 23 वर्ष अपने रिश्तेदार देऊ पत्नी अमलखराम उम्र 30 वर्ष निवासी ठाडिया (देचू), मोहनीदेवी पत्नी घेंवरराम उम्र 45 वर्ष निवासी ठाडिया (देचू) सहित अन्य लोगों के साथ पैदल बाबा की समाधि दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान लवां गांव के पास रविवार अलसुबह बोलेरो गाड़ी ने ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके चलते पम्माराम, देऊ और मोहनीदेवी गंभीर घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंःओरण भूमि में पेड़ो की कटाई और बिजली की लाइनें बिछाने पर NGT ने लगाई रोक

घटना की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच के लिए जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है. साथ ही आरोपी गाड़ी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details