राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभा पहुंचाने के लिए जैसलमेर में शिविर आयोजित... - जैसलमेर में शिविर आयोजित

जैसलमेर में स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ पहुंच सके, इसके लिए नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत देशभर के स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए तक ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है.

jaisalmer news, Pradhan Mantri Swanidhi Scheme, pm scheme for street vendors
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभा पहुंचाने के लिए जैसलमेर में शिविर आयोजित

By

Published : Dec 4, 2020, 4:10 PM IST

जैसलमेर.देशभर के स्ट्रीट वेंडर्स, जो सड़क किनारे, फुटपाथ आदि पर ठेलों या छोटी सी दुकान लगाकर अपना और अपने परिवार के भरण-पोषण की जद्दोजहद में जुटा हुआ है, उनको आर्थिक संबल देने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए तक आसान और सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. स्वर्णनगरी जैसलमेर में भी स्ट्रीट वेंडर्स को योजना का लाभ पहुंच सके, इसके लिए नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभा पहुंचाने के लिए जैसलमेर में शिविर आयोजित

नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 दिसंबर तक इस योजना के तहत अलग-अलग वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान वहां आने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को योजना से संबंधित पूरी जानकारी दी जा रही है. साथ ही उनका पंजीकरण भी करवाया जा रहा है. पंजीकरण के बाद संबंधित व्यक्ति का एक पहचान पत्र जारी किया जा रहा है और उसका फॉर्म भी भरवाया जा रहा है, जिसे संबंधित बैंकों को दिया जाएगा ताकि स्ट्रीट वेंडर्स को इस योजना के तहत जल्द ही ऋण उपलब्ध करवाया जा सके.

यह भी पढ़ें-सड़क हादसा: ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत, 6 घायल

आयुक्त फतेहसिंह मीणा ने जिले के सभी स्ट्रीट वेंडर से अपील की है कि जो भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वो अपने-अपने वार्डों में नगर परिषद द्वारा लगाए जा रहे हैं, इन शिविरों में आकर अपना पंजीकरण तय समय में जरूर करवाएं ताकि इस योजना का लाभ लिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details