राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bomb Exploded in Pokhran : ऊंट की तलाश में निकले ऊंटपालक की बम फटने से मौत - पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बम फटा

जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बम फटने से ऊंटपालक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bomb Exploded in Pokhran Field Firing
बम फटने से ऊंटपालक की मौत

By

Published : Jun 23, 2023, 5:10 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). लाठी थाना क्षेत्र के धोलिया गांव में सोमवार सुबह पोकरण फील्ड फायरिंग में बम फटने से उंटपालक की दर्दनाक मौत हो गई. धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लाठी पुलिस को दी. लाठी एसएचओ खेताराम सियोल ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोकरण के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद परिजनों की उपस्तिथि में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने घटना के संबंध में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऊंट की तलाश करने गया था ऊंटपालक : लाठी थाना प्रभारी खेताराम सियोल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे पोकरण फील्ड फायरिंग में ऊंट की तलाश करने गया ऊंटपालक शंकर लाल विश्नोई का पांव जमीन में धंसे बम पर आ गया, जिससे बम फट गया. घटना में शंकर लाल विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोकरण के हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें. पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से गुजर रहे बच्चे ने खिलौना समझकर उठा लिया बम, फटने से एक की मौत

पढ़ें. Rajasthan Big News : सेनाभ्यास के दौरान दागी गई 3 मिसाइल गिरी, दो का मलबा मिला

कई बार हो चुके हैं हादसे : जैसलमेर का पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज सेना की एक बड़ी फायरिंग रेंज है, जहां साल भर में कई परीक्षण और युद्धाभ्यास होते हैं. अभ्यास के बाद कई बार जिंदा बम वहीं रह जाते हैं, जिससे इस प्रकार के हादसे होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details