जैसलमेर.राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत का 3 मई को 69वां जन्मदिन है. इस मौके पर राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री और पोकरण विधानसभा से विधायक सालेह मोहम्मद ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
सीएम गहलोत के जन्मदिन पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने दी शुभकामनाएं कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान में कोरोना की इस संकट की घड़ी में प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उनके अथक प्रयासों के चलते राजस्थान का भीलवाड़ा और बीकानेर जिला कोरोना मुक्त हो गया है. उनके राजस्थान मॉडल की पूरे देश में सराहना हो रही है. जिस तरीके से राजस्थान में सभी टीमें काम कर रही हैं, जल्द ही राजस्थान कोरोना मुक्त होगा.
पढ़ें-केंद्र के बाद राज्य सरकार ने जारी की लॉकडाउन 3.0 की गाइडलाइन
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी, तब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की थी. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि गहलोत तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं और उनके दिल में गरीब, किसान और मजदूरों के लिए विशेष लगाव हैं.
उन्होंने बताया कि सीएम गहलोत ने तीनों कार्यकाल में गरीब, किसान और मजदूर वर्गों के लिए विशेष कार्य किए हैं. साथ ही कहा कि गहलोत ने सूखा, ओलावृष्टि और हाल ही में पाकिस्तान से आई टिड्डी दलों के हमलों से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए भी विशेष प्रयास किए हैं, इसीलिए राजस्थान की जनता और विशेष तौर पर गरीब और किसान वर्ग उन्हें अपना मसीहा मानती है.
पढ़ें-MP राहुल कस्वां ने CM गहलोत को लिखा पत्र, चूरू के प्रवासियों को घर बुलाने की मांग की
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जैसलमेर सहित राजस्थान के कई इलाकों में टिड्डी हमलों से किसानों का भारी नुकसान हुआ था. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वयं किसानों के बीच जाकर उनके हालात जाने थे. इस दौरान उन्होंने जैसलमेर का दौरा भी किया था.