राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण के एक दिवसीय दौरे पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद - सालेह मोहम्मद का पोकरण दौरा

प्रदेश सरकार के जन अभाव अभियोग व अल्पख्यक मामलात के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद एक दिवसीय पोकरण दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई की. जनसुनवाई में सभी विभागों के मंत्री भी मौजूद रहे.

Mohammed visit to Pokaran news, pokran jaisalmer latest news, जैसलमेर लेटेस्ट न्यूज, सालेह मोहम्मद का पोकरण दौरा, जैसलमेर न्यूज
Mohammed visit to Pokaran news, pokran jaisalmer latest news, जैसलमेर लेटेस्ट न्यूज, सालेह मोहम्मद का पोकरण दौरा, जैसलमेर न्यूज

By

Published : Dec 7, 2019, 6:28 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).राजस्थान सरकार के जन अभाव अभियोग व अल्पख्यक मामलात के कैबिनेट मंत्री व पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद शनिवार एक दिवसीय दौरे पर पोकरण पहुंचे. पोकरण पहुंचने पर मंत्री शालेह मोहम्मद का स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

मंत्री सालेह मोहम्मद एक दिवसीय पोकरण दौर पर

पोकरण प्रवास के दौरान मंत्रीसालेह मोहम्मद ने जन सुनवाई कार्यक्रम में शिरकत की. जैसलमेर सड़क मार्ग पर स्थित अपने निजी आवास फतेह मंजिल में विध्धां सभा क्षेत्र से आए लोगों के अभवा अभियोग सुने. साथ ही अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को हाथों हाथ निस्तारण के निर्देश दिए. जन सुनवाई के दौरान पोकरण उपखण्ड के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. पोकरण प्रवास के दौरान मंत्रीसालेह मोहम्मद मीडिया से भी रूबरू हुए.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगरः आवासीय पट्टे बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्रीसालेह मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री व राजस्थान की सरकार आम जन के प्रति संवेदनशील है. उसी को लेकर पूरे प्रदेश में जन सुनवाई कार्यक्रम रखा गया है. जिससे आम जन को राहत मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जैसलमेर को पंचायत समितियों की सौगात देने के लिए अशोक गहलोत का आभार जताया. जिससे जनता राहत महसूस कर रही है. मंत्री ने कहा कि इससे ग्रामीणों को बहुत राहत मिलेगी और उन्हें सरकारी कामों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने चिकित्सा सुविधा को लेकर कहा कि उन्होंने पोकरण में ट्रोमा सेंटर की मांग की है. जल्द ही घोषणा होने के बाद पोकरण क्षेत्र के लोगों व रूणिचा धाम आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details