राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पर बोले कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, कहा- जनता से किए वादे पर खरी उतरी सरकार - medical college will built in jaisalmare

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक वर्ष में जो वादे किए थे, वो पूरे कर रही है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर को मेडिकल कॉलेज मिलना बहुत बड़ा कदम है और घोषणा पत्र में जो जनता से वादे किये थे वह पूरे होगें और राजस्थान इस दौरान विकास की नई बुलंदिया छुएगा.

सालेह मोहम्मद का जैसलमेर दौरा  jaisalmare visit of saleh mohammad
सालेह मोहम्मद का जैसलमेर दौरा

By

Published : Dec 11, 2019, 4:29 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद इन दिनों जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान सालेह मोहम्मद ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. वहीं, मंत्री ने सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर कहा कि प्रदेश सरकार ने एक वर्ष में जो वादे किये थे वो पूरे कर रही है.

सालेह मोहम्मद का जैसलमेर दौरा

सीमावर्ती जिले जैसलमेर को लेकर कहा कि जैसलमेर से मुख्यमंत्री का विशेष लगाव है. इसी के चलते यहां के लोगों को मुख्यमंत्री ने सबसे बड़ी सौगात पहले ही साल में मेडिकल कॉलेज के रूप में दी है जो यहां के लोगों ने कभी सोचा ही नहीं था.

पढ़ें:जैसलमेरः मंत्री सालेह मोहम्मद ने मरुगंधा परियोजना का किया शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जैसलमेर को मेडिकल कॉलेज मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ा कदम है. इसके अलावा जैसलमेर जिले को कई पीएचसी,सीएचसी मिली है साथ ही ट्रोमा सेन्टर भी मिलने जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हमने एक साल में जनता से किये वादों के अनुसार काम किये है और प्रदेश में विकास की गति को तेज किया है. आने वाले समय में भी प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान और घोषणा पत्र में जो जनता से जो वादे किये थे वह पूरे होगें और राजस्थान इस दौरान विकास की नई बुलदिंया छुयेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details