राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद पोकरण प्रवास पर रहे, अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट की जमीन का निरीक्षण किया

पोकरण में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने दौरा कर अफसरों के साथ मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने उप जिला पोकरण राजकीय अस्पताल का दौरान करने के साथ ऑक्सीजन प्लांट के चिह्नित जमीन का भी स्थलीय निरीक्षण किया और अफसरों के निर्देश दिए.

मंत्री सालेह मोहम्मद पोकरण दौरा, एसडीएम कार्यालय में की मीटिंग, पोकरण जैसलमेर समाचार,  Cabinet Minister Saleh Mohammad Pokaran tour,  took Meeting in sdm office,  Hospital and oxygen plant land inspection
कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद पोकरण दौरा

By

Published : May 8, 2021, 8:41 PM IST

पोकरण. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार को पोकरण प्रवास पर रहे. वह दोपहर में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों की मैराथन बैठक ली. कोरोना रोकथाम को लेकर की कई व्यवस्थाओं का बारिकी से जानकारी लेकर अफसरों को दिशा निर्देश भी दिए. मंत्री एसडीएम कार्यालय से सीधा उप जिला पोकरण राजकीय अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर ऑक्सीजन प्लांट के लिए चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया.

पढ़ें:जोधपुर में शुरू हुआ देश का पहला ब्रीथ बैंक, जुटाए जा रहे 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

मंत्री ने कोविड वार्ड का निरीक्षणकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए. वहीं वैक्सीन-ऑक्सीजन और वीटीपीएम के बारे में जानकारी ली. केबिनेट मंत्री के साथ एसडीएम राजेश बिश्नोई, सीओ मोटाराम चौधरी, तहसीलदार बंटी राजपूत, बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़, ईओ तौफिक अहमद, चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश चौधरी मौजूद रहे. गौरतलब है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए उपजिला अस्पताल पोकरण को 30 लाख का ऑक्सीजन प्लांट देने की बड़ी सौगात दी है जो आपताकालीन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी.

एसजी मार्ट और मुरली टी कम्पनी की दुकानें सीज

पोकरण में प्रशासन रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा व वीकेंड कर्फ्यू को लेकर काफी हद तक सजग नजर आ रहा है. सुबह से शाम तक पुलिस लगातार गश्त कर रही है. वीकेंड कर्फ्यू की अवेहलना करने पर दो प्रतिष्ठानों को सीज किया गया है. नगरपालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जोधपुर स्थित नामी एसजी मार्ट मॉल खुला देख संचालक को फटकार लगाते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना के सख्त निर्देश देकर मॉल को सीज किया है. हाई स्कूल के आगे चाय जर्दा व्यापारी मुरली टी कम्पनी की दुकान खुली देख पुलिस ने नगरपालिका को सूचना दी जिस पर टीम ने मौके पर पहुंच व्यापारी को फटकार लगाई और गोदाम व दुकान को सीज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details