पोकरण (जैसलमेर). कोरोना महामारी को लेकर राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने मंगलवार को सांकड़ा, भणियाणा व फलसुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना महामारी में किये गए प्रबंधों, आवश्यक दवाइयों, निःशुल्क दवा काउंटर सहित ओपीडी का जायजा लेकर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का दौरा पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में कोविड वैक्सीनेशन में लोग भूले कोविड गाइडलाइन
ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान मंत्री ने पानी व बिजली समस्याओं को गंभीरता से लिया. इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ग्रामीण अंचलों में पानी व बिजली समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के आदेश दिये. मंत्री के साथ भणियाणा एसडीएम दूदाराम हुड्डा, तहसीलदार बंटी राजपूत, फलसूंड़ एसएचओ भंवरलाल बिश्नोई, भणियाणा एसएचओ खेताराम चौधरी, कांग्रेस नेता रणवीरसिंह गोदारा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे.
अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद कोरोना महामारी के चलते गांवों में दौरे कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को लेकर जायजया कर रहे हैं. सीएचसी सांकड़ा, भणियाणा व फलसूंड़ में निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कोरोनकाल में चिकित्सकीय व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के भी निर्देश दिए.
अरबसागर से उठे चक्रवाती तूफान को लेकर मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक सावधान व सतर्क रहें. रात्रि को घरों से बाहर नहीं निकलने के साथ, कच्चे मकानों के पास नहीं रहने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की बात कही. मंत्री ने कहा कि तूफान में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हो, इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.