पोकरण (जैसलमेर). प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे. एक दिवसीय प्रवास के दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने कई कार्यक्रमों में शिरकत के साथ ही जन सुनवाई भी की. मंत्री सालेह मोहम्मद ने प्रवास के दौरान राजकीय माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा में अभिनंदन समारोह में शिरकत की.
पोकरण दौरे पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद अभिनंदन समारोह में तेलीवाड़ा के ग्रामीणों की ओर से मंत्री सालेह मोहम्मद का राजस्थानी परंपरा के मुताबिक साफा और शाल ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा, कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है कि हर गरीब की मदद हो उनको अच्छी शिक्षा मिले, अच्छे स्वास्थ्य लाभ के लिए अच्छे अस्पताल बने.
वहीं उन्होंने राज्य सरकार की ओर से आमजन और गरीबों के लिए चलाई जा रही लोककल्याण कारी योजनाओं का जमकर लाभ उठाने की बात कही. उन्होंने कहा, कि राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सरहदी जिले पर विशेष ध्यान है. जिससे सरहदी जिले में मेडिकल कॉलेज और पोकरण में टोमा सेंटर की स्वीकृति मिली. पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा के लिए जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा.
पढ़ें- जयपुर: पटाखा की दुकान में लगी आग, 12 दुकानों को लिया चपेट में, मची अफरा-तफरी
इस दौरान पोकरण नगर पालिका चेयरमैन आनंदीलाल गुचिया सांकड़ा प्रधान वहीदुल्ला मेहर पूर्व जिला प्रमुख नेनदान रतनु, पूर्व उप प्रधान रणवीर सिंह गोदारा, वरिष्ठ पत्रकार मनोहर जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.