क्या कहा सालेह मोहम्मद ने... जैसलमेर. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात वक्फ उपनिवेशन कृषि सिंचित क्षेत्र विकास व जल उपयोगिता मंत्री सालेह मोहम्मद मंगलवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. वहीं, जैसलमेर शहर के गड़ीसर प्रोल पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व. सागरमल गोपा के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, भाजपा नेता विक्रम सिंह नाचना, पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी, राष्ट्रीय भाजयुमो सदस्य आईदान सिंह भाटी के साथ ही दोनों राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों समेत अन्य जैसलमेर के लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने राजनीतिक चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के लोग सबसे ज्यादा मेरे से डरते हैं. सालेह मोहम्मद ने कहा कि अगर उनके साथ किसी का फोटो आ गया तो समझो उसकी टिकट गई.
पढे़ं :जैसलमेर में कैबिनेट मंत्री ने की जनसुनवाई, सालेह मोहम्मद ने कहा- विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
इसके साथ ही मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी के कई पदाधिकारियों के नाम लेकर कहा कि अच्छा काम कर टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं. इनके 10 उम्मीदवार हो गए. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में तो सिर्फ एक दावेदार है. मंत्री ने आगे कहा कि मैं तो पोकरण के लिए लड़ने वाला हू, क्योंकि मेरा चुनाव क्षेत्र तो पोकरण है. सालेह मोहम्मद ने कहा कि यह तो लोकतंत्र है. पार्टी में टिकट चाहे किसी को भी मिले, लेकिन टिकट मिलने के बाद सभी को एक होकर पार्टी की विचारधारा के साथ चुनाव लड़ना चाहिए.
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि मैंने देखा है कि सोशल मीडिया पर आजकल फोटो आते ही उसमें राजनीति जोड़ दिया जाता है. अगर किसी कार्यक्रम के मंच पर अलग-अलग पार्टी के लोग साथ बैठते हैं तो कम से कम उसमें बख्शना चाहिए. कई कार्यक्रम ऐसे होते हैं जिसमें राजनीति या पक्ष-विपक्ष नहीं होते हैं. राजनीतिकरण या ऐसी चीजों को आगे बढ़ाएंगे तो इसका फायद नहीं होता.
उन्होंने आगे कहा कि क्या सही है, क्या सही नहीं है ये तो पब्लिक तय करेगी. सब संगठन अपनी-अपनी विचारधारा से काम करते हैं. लेकिन हम सब की सोच यह होनी चाहिए कि जैसलमेर जिले का विकास कैसे हो और इस जिले के लिए हम अच्छा काम क्या कर सकते हैं.