राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में कैबिनेट मंत्री ने की जनसुनवाई, सालेह मोहम्मद ने कहा- विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर पंचायत समिति सभागार में पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर नरेगा कार्यों, ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Cabinet Minister Saleh Mohammad
जैसलमेर में कैबिनेट मंत्री की जनसुनवाई

By

Published : Mar 25, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 7:59 AM IST

जैसलमेर में कैबिनेट मंत्री ने की जनसुनवाई

जैसलमेर. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर जिले के दो दिवसीय (गुरुवार-शुक्रवार) दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने कई ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी. साथ ही संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि सरकार का प्रथम उद्देश्य है कि आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण हो और उन्हें राहत मिले. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है. जिसके तहत अधिकारी नियमित तौर पर जन सुनवाई करते हैं.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि वे स्वयं भी नियमित तौर पर अपने आवास सहित कहीं भी प्रवास के दौरान जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर उनका समाधान करवाने की हरसंभव कोशिश करते हैं. मंत्री ने कांग्रेस सरकार के बजट को लेकर ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में बजट घोषणा में हर वर्ग-क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है. साथ ही जिलों की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इसको देखते हुए भी एक साथ 19 जिलों की घोषणा कर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग बेहतर हो सकेगी.

समीक्षा बैठक में ली अधिकारियों की क्लास : मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के दौरे के दौरान पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना सहित ग्रामीण विकास से जुड़ी अन्य योजनाओं की समीक्षा की. जिले में ग्रामीण विकास और नरेगा योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए मंत्री ने नरेगा कार्यों में धीमी गति, कार्य दिवस पूरे नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

पढ़ें :"हां मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज हूं" मंत्री खाचरियावास, सचिन पायलट की मांग का किया समर्थन

मंत्री ने कहा कि कार्यों की समय पर स्वीकृति नहीं दी जा रही, जिससे समय पर क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. उन्होंने समय पर कार्य की स्वीकृति देने और समय पर एवं गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में बजट होने के बाद भी काम नहीं हो रहे हैं. मंत्री ने कहा कि अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए जिले के विकास में अपना योगदान दें. पहले ऐसे कई अफसर आकर गए जिन्होंने बहुत अच्छे काम किए है. कई ग्राम विकास अधिकारी को लगाने की ग्रामीण सिफारिश करते हैं केवल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादला करने से स्थिति नहीं बदलेगी. हालात बदलने के लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों को सोच बदलनी पड़ेगी तभी हम विकास कर पाएंगे.

इबादत का पाक महीने की मंत्री ने दी मुबारकबाद : चांद दिखने के साथ ही शुरू हुए रमजान के पाक महीने को लेकर मंत्री सालेह मोहम्मद ने माहे रमजान की मुबारकबाद दी. साथ ही उन्होंने नमाज पढ़ने रोजे रखने जकात अदा करने जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की. मंत्री ने कहा कि इस माह में इबादत कर देश-प्रदेश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ करें.

Last Updated : Mar 25, 2023, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details