जैसलमेर. कोरोना काल में थमी जिंदगी की रफ्तार को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार ने प्रदेश में रोडवेज की बसों के संचालन की अनुमति प्रदान की है. जिसके बाद प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों को राहत मिल सकेगी.
हालांकि इन सबके बीच कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बसों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित बसों के सैनिटाइजेशन और अन्य जरूरी बचाव के उपायों का पूरा ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में जैसलमेर रोडवेज डिपो से विभिन्न जिलों के लिए 14 बसों के संचालन की अनुमति मिली है. जिसमें जैसलमेर से जोधपुर, नागौर, अजमेर, बाड़मेर, आबूरोड तक के लिए गुरुवार से बसें संचालित की जाएगी.
पढ़ेंःराजस्थान में गुटखा, पान, तंबाकू पर लग सकता है बैन!
जैसलमेर रोडवेज डिपो के प्रबंधक ताराचंद आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों पर आमजन को राहत देने के लिए सीमित रूप से बसों का संचालन आरंभ किया गया है. जिससे एक जिले से दूसरे जिले के लिए यात्रा करने वालों को राहत मिल सके.