राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली में डिवाइडर से टकराई राजस्थान रोडवेज बस, कंडक्टर की मौत, ड्राइवर गंभीर घायल - बस हादसा जयपुर

राजधानी दिल्ली के हयात होटल के पास राजस्थान रोजवेज की एक बस डिवाइडर से टकराकर गिर गई. जिसमें बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Rajasthan roadways bus collided, Rajasthan roadways bus accident, मोतीबाग में बस हादसा
डिवाइडर से टकराई राजस्थान रोडवेज की बस

By

Published : Jan 1, 2020, 2:54 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के हयात होटल के पास एक बेकाबू बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फ्लाइओवर के डिवाइडर से टकराकर बस नीचे जा गिरी, जिससे कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

डिवाइडर से टकराई राजस्थान रोडवेज की बस

सुबह 7 बजे हुआ हादसा
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक मोतीबाग के पास सुबह 7 बजे हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां भेजी गईं. जब टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें पता चला, कि यह बस राजस्थान रोडवेज की है, जो काफी तेज गति से जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर वो डिवाइडर से टकराई और नीचे जा गिरी.

पढ़ें-जयपुर: सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 3 लोगों की मौत

बस ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
राहत की बात ये है, कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था. सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे. कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details