पोकरण (जैसलमेर). कस्बे की लाठी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ने दिनांक 30 मार्च को भादरिया गांव निवासी मोहनसिंह ने पुलिस थाना लाठी में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे छोटे भाई चनणसिंह के घर पर रंग-रोगन व मार्बल का काम चल रहा था. जहां सात कारीगर काम करत थे. 25 मार्च को काम पूरा होने के बाद सभी मजदूर अपने घर चले गए थे. लेकिन जब 29 मार्च को मकान मालिक की पत्नी ने संदूक खोला तो उसमें रखे करीब 09 तोला सोने के आभूषण गायब थे. चोरी की गई ज्वैलरी की कीमत करीब 4 लाख 90 हजार रूपये थी. जिस पर लाठी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.
-24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश
चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी लाठी अचलाराम ढाका के नेतृत्व में एक विशेष टीम सहायक उप निरीक्षक किशन सिंह, हैड कांस्टेबल कमलसिंह, कांस्टेबल शेम्भुसिंह, कास्टेबल वीरसिंह, महिला कांस्टेबल बिन्दु चौधरी की टीम का गठन किया गया. टीम ने अनुसंधान प्रारम्भ किया. इस दौरान मोहनसिंह, गहना मालकिन सरोजकंवर तथा प्रतापसिंह के बयान लिये गये, साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया गया.