जैसलमेर.सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी बीएसएनएल ने सीमावर्ती जिलेवासियों को एक सौगात दी है. जिसके तहत बीएसएनएल ने ‘भारत फाइबर’ सेवा शुरू की है. जिससे यहां के लोगों को फाइबर केबल के जरिए ट्रिपल प्ले की सुविधा मिल सकेगी.
भारत फाइबर के अंतर्गत एक ही केबल से ग्राहक को टेलीफोन और हाइस्पीड इंटरनेट सेवा के साथ केबल ऑपरेटर के माध्यम से केबल टीवी की सुविधा भी मिलेगी. वर्तमान में बीएसएनएल की ओर से इंटरनेट सेवा कॉपर वायर से मुहैया करवाई जा रही है. प्रायोगिक तौर पर 6 कनेक्शन अब तक जारी किए गए हैं. जैसलमेर बीएसएनएल के जिला प्रबंधक रमेशचंद्र व्यास ने बताया की 'भारत फाइबर' सेवा से ग्राहक को ट्रिपल प्ले सुविधा से एक ही कनेक्शन में इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और केबल टीवी की सुविधा मिलेगी. साथ ही ग्राहक को उतनी स्पीड में इंटरनेट का डाटा मिलेगा, जितने का दावा किया जाएगा. जिससे बीएसएनएल की सभी संचार सेवाओं में सुधार संभव हो सकेगा.