जैसलमेर. देश और प्रदेश में इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है और जैसलमेर जिले में भी स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अन्य विभागीय अधिकारियों के टीकाकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जैसलमेर जिले में सीमाओं की सुरक्षा में तैनात देश के जवान जो बीएसएफ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें कोविड-19 का टीका लगाया गया.
जैसलमेर जिले में आज बीएसएफ की 119वीं बटालियन कैंपस में जिला कलेक्टर आशीष मोदी और बीएसएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इस दौरान बताया कि दूसरे चरण के तहत बीएसएफ के जवानों का टीकाकरण जिला प्रशासन और चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जा रहा है.
जैसलमेर में बीएसएफ जवानों को लगाया गया कोरोना का टीका उन्होंने बताया कि बीएसएफ सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात रहकर देश की सीमाओं की सुरक्षा करती है, ऐसे में बोर्डर आउट पोस्ट पर तैनात जवानों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष प्रकार की योजना बनाई गई है और 3 चरणों में वैक्सीनेशन को पूरा किया जाएगा ताकि बॉर्डर पर पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनातगी के साथ-साथ टीकाकरण भी संभव हो सके.
पढ़ें-पुलिस अधीक्षक की फर्जी स्टांप और हस्ताक्षर मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी
वहीं बीएसएफ सेक्टर नॉर्थ के डीआईजी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और बीएसएफ के साझा प्रयासों से वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है चूंकि सीमाओं की रक्षा करना और उसके लिए बीओपी पर पर्याप्त नफरी में जवानों की तैनातगी के साथ ही वैक्सीनेशन दोनों ही आवश्यक है. ऐसे में एक विशेष योजना के तहत वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा हालांकि उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से उसको साझा नहीं किया जा सकता.