राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना को मात देकर सीमा की चौकसी कर रहे BSF के जवान - Rajasthan News

देश की ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी BSF की ही है. बीएसएफ़ के जवान 24 घंटे बॉर्डर पर अपनी चौकस निगाहें गड़ाए रखते हैं. पाकिस्तान से लगती राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर तैनात जवान एक ओर जहां सरहद की रखवाली कर रहे हैं तो दूसरी ओर अपने और अपने साथियों को कोरोना वायरस से बचाने के जतन भी कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF के जवान सरहद की सुरक्षा के साथ कोरोना वायरस की घुसपैठ रोकने के लिए पूरी तरह चौकस हैं.

सीमा की चौकसी कर रहे BSF के जवान, BSF personnel guarding the border by defeating Corona
सीमा की चौकसी कर रहे BSF के जवान

By

Published : May 20, 2021, 10:27 PM IST

जैसलमेर.पश्चिमी भारत-पाक सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात बीएसएफ के कई जवान कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में भी आए, लेकिन जवानों ने अपने मजबूत हौसले से न केवल महामारी को हराया, बल्कि उसके बाद बॉर्डर के गांवों में आमजन की सहायता के लिए आगे भी आ रहे हैं और सीमावर्ती गांवों में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए मदद कर रहे हैं. साथ ही सरहद पर पल-पल चौकस निगाहों के साथ हर परिस्थिति से निपटने के लिए जवान तैयार हैं.

सीमा की चौकसी कर रहे BSF के जवान

पाकिस्तान से सटी पश्चिमी सीमा पर राजस्थान फ्रंटियर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अलग-अलग बटालियन के सैकड़ों जवान कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आए और इसके बाद जवानों ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ बॉर्डर की सुरक्षा के साथ संक्रमण से निपटने के लिए तैयार हो गए.

बीएसएफ ने प्रत्येक बटालियन पर क्वारंटाइन सेंटर स्थापित कर दिए, जहां जवानों के सामान्य लक्षण नजर आने पर उन्हें क्वारन्टीन कर दिया गया, उसके बाद बीएसएफ की ओर से उपचार उपलब्ध करवाया गया. मजबूत हौसले के चलते सैंकड़ों जवान कोरोना को मात देकर अब बॉर्डर पर फिर से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःकोरोना काल में लेटर पॉलिटिक्स हावी, पूनिया ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर रखी ये मांग

बीएसएफ की ओर से सीमा चौकियों पर संक्रमण न फैलने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां सभी मुख्यालयों, बटालियान और सीमा चौकियों पर क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं. आपात स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम के साथ सेंटर बनाए गए हैं. यात्रा करने वाले जवानों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. देश के विभिन्न राज्यों से आए जवान अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करते हैं, कई जवान छुट्टी से या बाहर से आ रहे हैं तो विशेष एहतियात बरती जा रही हैं.

बीएसएफ के जवान सीमा पर ड्यूटी के साथ-साथ आमजन का ख्याल रख रहे हैं. चौकी के गेट, कार्यालय और अन्य जगह सैनिटाइजर रखे हुए हैं. कोई भी बिना सैनिटाइजर किए चौकी में अंदर या बाहर नहीं निकल सकता. यहां तक की जीरो लाइन और तारबंदी पर गश्त के लिए जाने वाले जवान भी सैनिटाइजर और मॉस्क का उपयोग कर रहे हैं और तारबंदी के पास गश्त के समय एक-दूसरे से कम से कम दो मीटर की दूरी बनाकर चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details