जैसलमेर. भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल सीमा की सुरक्षा के साथ ही सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों के रहवासियों के साथ समन्वय बढ़ाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. साथ ही शिक्षा, चिकित्सा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी वे आमजन की मदद करते हैं.
बता दें कि जैसलमेर के सीमावर्ती इलाके में पांच फरवरी को बीएसएफ की 46वीं वाहिनी की ओर से जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर किशनगढ़ क्षेत्र में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जरूरी बुनियादी समान वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें:Chakka Jam : राजधानी के चारों 'दरवाजे' आज होंगे 3 घंटे के लिए बंद, कांग्रेस का प्रदेशव्यापी समर्थन
वहीं इस मौके पर बीएसएफ के उप महानिरीक्षक अरूण कुमार सिंह, क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (उत्तर), समादेष्टा 46वीं बटालियन सतीष कुमार शास्त्री की ओर से किशनगढ़ क्षेत्र के गांव किशनगढ़, कुरियाबेरी, डीएम खू और गोधूवाला के ग्राम प्रमुख और ग्रामवासियों को सरपंच ग्राम पंचायत तनोट की सरपंच केकू देवी की उपस्थिति में रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे, कूड़ेदान, सामियाना, पीवीसी के 500 लीटर के टैंक, कुर्सी टेबल, खेल का सामान के साथ ही वर्तमान कोरोना काल को देखते हुए मास्क, सेनेटाइजर और हाथ धोने का साबुन भी वितरित किए गए.
वहीं इस अवसर पर 46वीं वाहिनी के द्वित्तीय कमान अधिकारी माधव चतुर्वेदी, उप समादेष्टा अनुलेष कुमार, आर.एल.मीणा, निरीक्षक लेखराम सियाग एवं निरीक्षक (सामान्य) राजेन्द्र चौधरी, बीएसएफ के जवानों के साथ ही सीमा के नजदीक बसे ग्रामीण उपस्थित रहे.