राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाक सीमा पर BSF का 'ऑपरेशन अलर्ट' जारी - indo pak border

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बॉर्डर पर बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है. जैसलमेर बॉर्डर पर बीएसएफ ने ऑपरेशन अलर्ट शुरू कर दिया है. ये ऑपरेशन 27 अगस्त तक चलेगा. साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर संभावित घुसपैठ को रोकने के लिए इस अभियान को चलाया गया है.

घुसपैठ की बढ़ती आंशका  सीमा सुरक्षा बल  राजस्थान फ्रंटियर  आईजी अमित लोढ़ा  ऑपरेशन अलर्ट  operation alert  IG amit lodha  rajasthan frontier  border security force  intensification of intrusion
बीएसएफ का 'ऑपरेशन अलर्ट शुरू'

By

Published : Aug 12, 2020, 4:24 PM IST

जैसलमेर.भारत-पाक सीमा पर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दौरान घुसपैठ की आंशका के चलते सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) द्वारा राजस्थान फ्रंटियर में इन दिनों ऑपरेशन अलर्ट चल रहा है. ऑपरेशन अलर्ट आगामी 17 अगस्त तक जारी रहेगा.

बीएसएफ का 'ऑपरेशन अलर्ट शुरू'

राजस्थान फ्रंटियर के आईजी अमित लोढ़ा ने बताया कि बीएसएफ मुख्यालय के निर्देशानुसार इन दिनों ऑपरेशन अलर्ट जारी है. इस दौरान सभी बीएसएफ के जवान और अधिकारी सीमा पर तैनात रहते हैं. साथ ही सभी युद्ध सामग्री बार्डर पर तैनात रहती है और इसका प्रशिक्षण किया जाता है. आईजी लोढ़ा ने बताया कि वे भी आगामी दिनों में अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ भारत-पाक सीमा पर जाएंगे और अपने जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ेंःबाड़मेर: पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही है घुसपैठ की कोशिश

गौरतलब है कि हर साल बीएसएफ ऑपरेशन सर्द हवा, ऑपरेशन गर्म हवा और ऑपरेशन अलर्ट सहित कई अन्य प्रकार के ऑपरेशन चलाता है. इस दौरान सभी बीएसएफ जवानों और अधिकारियों के साथ आधुनिक हथियार सीमा पर तैनात किए जाते हैं. हालांकि बीएसएफ वर्ष पर्यन्त प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में सीमा पर चौकस रहती है. लेकिन इन विशेष ऑपरेशन के दौरान आम दिनों की तुलना में सीमा पर कई गुना अधिक मैन पॉवर के साथ हथियार डिप्लॉय किए जाते हैं. साथ ही सुरक्षा और अधिक चाक-चौबंद की जाती है.

बता दें कि इस बार ऑपरेशन अलर्ट 11 अगस्त से शुरू हुआ है, जो आगामी 17 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान बीएसएफ के आला अधिकारी भारत-पाक सीमा पर जाकर वहां कि स्थितियों का जायजा लेगें. साथ ही जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details