जैसलमेर.जिले में जल शक्ति अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल की 46वीं बटालियन की ओर से स्थानीय हनुमान चौराहे से सीमावर्ती क्षेत्र स्थित तनोट माता मंदिर तक बाईक रैली निकालकर जल संरक्षण का संदेश दिया गया. वहीं रैली में बीएसएफ के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों और जवानों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों ने प्रचार सामग्री के साथ नारे लगाते हुए जल के संरक्षण और संवर्द्धन का सन्देश आमजन तक पहुंचाया. रामगढ़ पहुंचने पर सीमाजन कल्याण समिति और ग्रामवासियों की ओर से रैली का भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान रैली को सीमा सुरक्षा बल की 46वीं बटालियन के कार्यवाहक कमाण्डेंट राजेन्द्रसिंह ने तनोट मार्ग पर स्थित रामगढ़, रणाऊ और तनोट गांव में ग्रामीणों को एकत्रित कर जल सरंक्षण, संचयन और उसके उपयोग के बारे में जागरूक किया. उन्होंने जल को बचाने और इसकी कमी से पैदा होने वाली भयावह स्थिति के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही जल संरक्षण और वर्षा जल संरक्षण को अपनाने की बात कही. जिससे रामगढ़ ग्रामवासियों ने भी सीमा सुरक्षा बल की इस पहल की प्रशंसा करते हुए जल संरक्षण और जल संवर्द्धन की बात कही.