बॉर्डर पर BSF के जवानों ने किया योग जैसलमेर.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 का रंग दुनियाभर में दिखाई दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज दुनियाभर में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी योग के रंग में रंगे नजर आए. भारत-पाक सरहद पर जवानों ने योग किया.
बॉर्डर पर BSF के जवानों ने किया योग राजस्थान से लगती भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की सभी सीमा चौकियों पर हजारों बीएसएफ के जवानों ने एक साथ योग किया. साथ ही सरहद पर भी बीएसएफ के जवानों ने योग कर फीट रहने का संदेश भी दिया. यहां कुछ जवानों ने ऊंटों पर बैठकर भी योग किया. इस दौरान विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कर बीएसएफ जवानों ने शरीर को स्वस्थ व दुरुस्त रखने का संदेश दिया.
बॉर्डर पर BSF के जवान योगाभ्यास करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करने के साथ आमजन को प्रतिदिन योग करने के प्रति जागरुकता भरा संदेश दिया गया. उन्हें इस संबंध में भी जागरूक किया कि स्वस्थ शरीर के लिए योग कितना जरुरी हैं. इस अवसर पर कई नन्हे मुन्ने बच्चो ने डांस प्रस्तुति देकर भी प्रतिदिन योगा को अपने जीवन का हिस्सा बनाने को लेकर लोगों को जागरूक किया.
जैसलमेर में सीमा पर BSF के जवानों ने किया योगाभ्यास पढ़ें International Yoga Day 2023 : राजस्थान भाजपा नेताओं ने किया योगाभ्यास, किसी ने घर पर तो किसी ने थाने के बाहर
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय साऊथ के डीआईजी आरके नेगी ने बताया कि योग एक ऐसी पद्धति है. जिससे शारीरिक तन्दुरस्ती एवं मानसिक सुदृढता़ के साथ तनाव से निजात पाकर मनुष्य अपने जीवन की दैनिक गतिविधियो को प्रसन्नचित मन से एवं निरोग रहकर अंजाम दे सकता है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ पिछले एक महीने से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को जागरुक करने एवं उन्हें स्वस्थ रखने के लिए निरंतर योगाभ्यास करती है. सीमा सुरक्षा बल ने कायर्क्रम मे भाग लेने वाले समस्त कामिर्को व स्थानीय लोगो को संदेश दिया कि योग हर घर हर आंगन में रोजाना करके आप स्वयं को और अपने परिवार को निरोग व प्रसन्नचित रख सकते हैं.