राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ETV Bharat पर देखिए सरहद पर BSF जवानों ने कैसे मनाया स्वतंत्रता दिवस - Har Ghar Tiranga

भारत आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके लिए देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने भारत पाकिस्ता बॉर्डर पर BSF जवानों के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.

75th Independence Day
आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Aug 15, 2022, 6:02 AM IST

जैसलमेर. देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसे लेकर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है. इस खास अवसर पर ईटीवी भारत-पाक सीमा (Indo Pakistan border) पर पहुंचा और देश की सुरक्षा में तैनात फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस BSF के जवानों के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाया. सीमा पर तैनात जवानों की मुस्तैदी और जज्बात दोनों ही काबिले तारीफ थी. पड़ोसी देश कोई भी नापाक हरकत करे तो उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा प्रहरी सजग दिखाई दिए.

देश की सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाने और आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) कार्यक्रम के तहत BSF जवानों के एक हाथ में तिरंगा और एक हाथ में बंदूक लेकर सरहद की रखवाली करने का दृश्य अद्भुत दिखाई दिया. सरहद पर वैसे तो पूरे वर्ष ही BSF अलर्ट मोड पर रहती है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होती है, लेकिन आम दिनों की तुलना में राष्ट्रीय पर्व पर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चाक-चौबंद की जाती है ताकि देशवासी सुकून से पर्व को मना सकें.

BSF जवानों के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस

पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रांतीय संस्कृति की अनुपम छटा, देखिए Video

इन दिनों बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट भी चल रहा है जो 17 अगस्त तक जारी रहेगा. ऑपरेशन अलर्ट के दौरान पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. जवानों का कहना है कि थार के रेगिस्तान में विषम परिस्थितियों में भी वे दिन-रात मुस्तैद होकर सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हैं और कोई भी चुनौती हो उसका डटकर मुकाबला करते हैं.

पढ़ें- आजादी के 75 साल, नसीराबाद में भारतीय सेना ने निकाली 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तिरंगे के रंग में रंगा- इस दौरान बॉर्डर (indo pakistan border) आउटपोस्ट सीमा चौकियों और फॉरवर्ड पोस्ट पर जहां देखो वहां तिरंगा दिखाई दे रहा है. बीएसएफ के जवान इस दौरान शान से तिरंगे को अपने हाथों में लेकर पेट्रोलिंग करते दिखाई दिए. BSF जवानों का इस तरीके से कदम से कदम मिलाकर हाथों में बंदूक और तिरंगे को एक साथ थामे रेत के समंदर के बीच से गुजरना एवं तिरंगे का हवा में लहराना वाकई मन मोह लेने वाला नजारा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details