राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साजिश या कुछ और...सीमा पार से आए कबूतर को BSF जवानों ने पकड़ा, पैरों में लगे हैं टैग - bsf jawans caught the pigeon in jaisalmer

राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र स्थित SDK चौकी के पास बुधवार को सीमा पार पाकिस्तान से एक कबूतर आया. जिसे बीएसएफ के जवानों ने तत्काल ही पकड़ लिया. कबूतर के पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

bsf jawans caught the pigeon
साजिश या कुछ और

By

Published : Feb 10, 2021, 9:13 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 9:54 PM IST

जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान से सटे सरहदी जिले जैसलमेर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान मुस्तैद हैं. पाकिस्तान द्वारा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को अंजाम ना दिया जा सके, इसके लिए वे पैनी नजर बनाए रखते हैं. इसी का नतीजा है कि आज बुधवार को सीमा पार से आए एक कबूतर को बीएसएफ के जवानों ने तत्काल पकड़ लिया.

पैरों में लगे हैं टैग...

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र स्थित बॉर्डर ऑउट पोस्ट SKD के ओपी पार्टी नम्बर 2 ने सीमा पार पाकिस्तान से आये एक कबूतर को झाड़ी में बैठा हुआ देखा. जिसे वहां तैनात बीएसएफ की 18वीं बटालियन के जवानों ने तत्काल ही पकड़ लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबूतर के दोनों पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिस पर 27, 32 और q15 अंक लिखे हुए हैं. वहीं इसके पंखो में 230GPS, 150 GPS, @310 GPS अंकित है. कबूतर पकड़ने के बाद बीएसएफ के जवान जांच में जुटे हैं कि यह एक सामान्य कबूतर है या पाक की ओर से कोई नापाक हरकत

पढ़ें :हादसों का दिन : कहीं चीख, कहीं खौफ और खत्म हो गईं 10 जिंदगियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार 230 GPS, जियोलोकेटर या जीपीएस ट्रैकर पक्षियों को ट्रैक करने के लिए उपयोग किया जाता है. पकड़ा गया कबूतर कोलम्बिडा परिवार का सदस्य है. यह दक्षिणी कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, अफगानिस्तान, उत्तर-पूर्व ईरान और उत्तर-पश्चिम चीन में प्रजनन करता है और सर्दियों के समय यह उत्तर-पूर्व पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी आ जाते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबूतर के पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिस पर 15 और 32 अंक लिखा हुआ है. वहीं, कबूतर पकड़ने के बाद बीएसएफ के जवान जांच में जुटे हैं कि यह एक सामान्य कबूतर है या पाक की ओर से कोई नापाक हरकत. गौरतलब है कि पाकिस्तान इस प्रकार की नापाक हरकतें करने की कोशिश करता है और पश्चिमी सीमा से कभी पक्षी, कभी गुब्बारे भारतीय सीमा में भेजता है. लेकिन सीमा पर तैनात जवानों की मुस्तैदी के चलते हर बार उसे मुंह की खानी पड़ती है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details