राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में तैनात BSF जवान ने फांसी लगाकर दी जान - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जैसलमेर स्थित बीएसएफ की 46वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने शनिवार को कैंपस में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जवान बीते 9 दिसंबर को अवकाश के बाद घर से लौटा था. आत्महत्या के पीछे कोई घरेलू कारण बताया जा रहा है.

BSF jawan suicide case, BSF jawan suicide in Jaisalmer
जैसलमेंर में तैनात BSF के जवान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की

By

Published : Dec 19, 2020, 9:34 PM IST

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में स्थित एक सीमा सुरक्षा बल की बटालियन में तैनात बीएसएफ के एक जवान ने शनिवार को कैंपस में ही फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे कोई घरेलू कारण बताया जा रहा है.

मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा तथा मामले की जांच शुरू की. पोस्टमार्टम के बाद शव बीएसएफ के अधिकारियों को सुर्पुद किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर में स्थित 46वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार वर्मा (30) निवासी सीकर, राजस्थान ने शनिवार सुबह बीएसएफ कैंपस के बाथरूम की खिड़की से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें-मदरसा की जगह हॉस्टल बनाने का मामला...मस्जिद कमेटी के सदर पर बरसे वक्फ बोर्ड के चेयरमैन

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत जवान हाल ही में 9 दिसंबर को ही छुट्टी से घर से लौटा था. बीएसएफ जवान की आत्महत्या की सूचना मिलने पर सदर पुलिस थाना अधिकारी कपूराराम और टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी ले जाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव बीएसएफ अधिकारियों को सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details