जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में स्थित एक सीमा सुरक्षा बल की बटालियन में तैनात बीएसएफ के एक जवान ने शनिवार को कैंपस में ही फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे कोई घरेलू कारण बताया जा रहा है.
मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा तथा मामले की जांच शुरू की. पोस्टमार्टम के बाद शव बीएसएफ के अधिकारियों को सुर्पुद किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर में स्थित 46वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार वर्मा (30) निवासी सीकर, राजस्थान ने शनिवार सुबह बीएसएफ कैंपस के बाथरूम की खिड़की से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.