जैसलमेर. जिले में भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने बार्डर पर बसने वाले ग्रामीणों के लिए एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम के बाद अब सरहद पर बसे गांवों के युवा शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर और मोबाइल सरीखी आधुनिक तकनीकों से रूबरू हो सकेंगे.
जैसलमेर सीमा पर कंप्यूटर सेंटर खोल रही है बीएसएफ सीमा पर अपना जीवन देने वाले यह जवान जैसलमेर में सुरक्षा के साथ-साथ शिक्षा की भी जोत जगाने में लगे हैं, ताकि यहां के लोग और भावी पीढ़ी शिक्षित होकर बेहतर जीवन यापन कर सके. जवानों की ओर से बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी शिक्षा और कंप्यूटर की जानकारी दी जा रही है. साथ ही सरकारी नौकरी से लेकर सेना में भर्ती होने वाली सभी तैयारियों से भी यहां के युवाओं को अवगत करवाया जा रहा है.
बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाया
बीएसएफ ने सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों और ढाणियों में रहने वाले बच्चों व अन्य लोगों की शिक्षा का बीड़ा उठाया है. जिसमें बच्चों को मुफ्त में स्कूल की किताबें, यूनिफॉर्म और शिक्षा से जुड़ी अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है. वहीं अब इससे भी आगे बढ़ते हुए बीएसएफ द्वारा ग्रामीण इलाकों में कंप्यूटर सेंटर भी खोले गए हैं. जहां पर यहां के बच्चे अत्याधुनिक कंप्यूटर शिक्षा प्रणाली को सीख रहे हैं.
जैसलमेर सीमा पर कंप्यूटर सेंटर खोल रही है बीएसएफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है. जिससे बच्चों की पढ़ाई का स्तर बढ़ सकेगा, साथ ही बच्चों को विभिन्न सरकारी नौकरियों में भर्ती के साथ-साथ सेना में भर्ती के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है, ताकि बच्चे बड़े होकर सरकारी नौकरियों के साथ-साथ सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सके.
बीएसएफ जवानों द्वारा बच्चों को दी जा रही शिक्षा बीएसएफ द्वारा सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों की इस मुहिम को लेकर राजस्थान सीमांत के महा निरीक्षक अमित लोढ़ा का कहना है कि इस पूरी कवायद का मकसद सरहद के ग्रामीणों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाना है ताकि विपरीत हालातों में यह लोग जवानों के मददगार बन सके.
यह भी पढ़ें-सवाल गुड़, शक्कर और घी से मंडी शुल्क हटाने का था, मंत्री ने सदन में गिना डाले अन्य प्रदेशों के शुल्क
पहले से चल रहा कंप्यूटर सेंटर
उन्होंने बताया कि जैसलमेर जिले के सरहदी गांव पोछिणा में पहले से बीएसएफ का एक कंप्यूटर सेंटर चल रहा है. जहां आसपास के बच्चे और बड़े कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ी जानकारियों के बारे में पढ़ रहे हैं. वहीं इस बार कंप्यूटर सेंटर की स्थापना की गई है. जिसमें यहां के बच्चों और युवाओं को आधुनिक तकनीक के ज्ञान से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया योजना के साथ-साथ अन्य सभी योजनाओं के बारे में जवानों द्वारा ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जाती है ताकि यह लोग सरकार द्वारा की जा रही लाभों से महरूम ना रह सके.