राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में बीएसएफ ने बॉर्डर से एक संदिग्ध को धर दबोचा, पूछताछ जारी - BSF arrests a person from jaisalmer border

जैसलमेर में भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों के एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घूमते हुए पकड़ा है. शुरूआती जांच में उसके पास से कुछ भी संदिग्थ सामग्री नहीं मिला है. फिलहाल बीएसएफ के जवान उससे गहन पूछताछ कर उसके यहां आने की मंशा का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 31, 2023, 12:44 PM IST

जैसलमेर. जिले से लगती भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार जिले के लूणार गाँव से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास सीमा सुरक्षा बल की 154वीं बटालियन के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए पकड़ा है. पकड़े जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने युवक की पूरी तलाशी ली. हालांकि तलाशी के दौरान उस युवक के पास से कुछ भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुआ है. जिसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने उससे गहन पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिलीप कुमार बताया है. जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है और वो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है.

सरहद के प्रतिबंधित इलाके में पहुंचने को लेकर वो कुछ भी नहीं बोल पाया. जिस पर सीमा सुरक्षा बल के जवान उसे पकड़कर बटालियन लेकर आए और अपने आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. अब सीमा सुरक्षा बल उससे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुँचने के कारणों की जानकारी जुटाने में लगी है. शुरूआती पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति सीमा क्षेत्र में आने के कारणों की सही सही जानकारी नहीं दे पाया.

बीएसएफ अपनी पूछताछ के बाद ही इसे सुरक्षा एजेंसियों को सुपुर्द करेगी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से इस युवक से पूछताछ करेगी. सुरक्षा एजेंसियां उस युवक के यहां तक पहुंचने के कारणों का पता लगाने का प्रयास करेगी. गौर है कि सीमा सुरक्षा बल ने पहले भी अवांछनीय गतिविधियों को लेकर कई कार्रवाई की है. पूर्व में बॉर्डर के पास घूमते संदिग्धों सहित कई जासूसों को भी बीएसएफ ने धर दबोचा है.

पढ़ें जैसलमेर में बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details