जैसलमेर. जिले से लगती भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार जिले के लूणार गाँव से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास सीमा सुरक्षा बल की 154वीं बटालियन के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए पकड़ा है. पकड़े जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने युवक की पूरी तलाशी ली. हालांकि तलाशी के दौरान उस युवक के पास से कुछ भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुआ है. जिसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने उससे गहन पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिलीप कुमार बताया है. जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है और वो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है.
सरहद के प्रतिबंधित इलाके में पहुंचने को लेकर वो कुछ भी नहीं बोल पाया. जिस पर सीमा सुरक्षा बल के जवान उसे पकड़कर बटालियन लेकर आए और अपने आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. अब सीमा सुरक्षा बल उससे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुँचने के कारणों की जानकारी जुटाने में लगी है. शुरूआती पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति सीमा क्षेत्र में आने के कारणों की सही सही जानकारी नहीं दे पाया.