राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाई भेंटकर एक-दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद - Rajasthan hindi news

पश्चिमी राजस्थान की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी ईद उल फितर के मुबारक़ मौके पर बीएसएफ व पाक रेंजर्स के बीच मिठाई और शुभकामनाओं का आदान प्रदान हुआ। जैसलमेर समेत राजस्थान के बाड़मेर बीकानेर व गंगानगर से लगती भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी बीएसएफ व पाक रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाई भेंट कर शुभकामनाएं दी।Conclusion:

बीएसएफ व पाक रेंजर्स ने सीमा पर मनाई ईद
बीएसएफ व पाक रेंजर्स ने सीमा पर मनाई ईद

By

Published : Apr 23, 2023, 10:04 AM IST

जैसलमेर. एक तरफ़ जहां देश और प्रदेश में ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, वहीं दूसरी तरफ भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से भी कुछ खास तस्वीरें निकलकर सामने आई हैं. पश्चिमी राजस्थान की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी ईद उल फितर के मुबारक मौके पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने भी एक दूसरे मिठाई भेंट कर शुभकामनाएं दीं. जैसलमेर समेत राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर और गंगानगर से लगती भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी बीएसएफ व पाक रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाई भेंट कर त्यौहाक की बधाई दी.

सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स सद्भावना, सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ाने के लिए दोनो देशों के मुख्य त्यौहार एवं अन्य अवसरों पर आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं तथा मिठाइयों का आदान प्रदान किया जाता है. ऐसे अवसर ही बीएसएफ तथा पाक रेंजर्स के मध्य मैत्रीभाव एवं सीमा पर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. दशकों से दोनों सीमा सुरक्षा बल की ओर से अपने त्यौहारों और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर मिठाइयों का आदान प्रदान कर सौहार्दता कायम रखने के लिए इस परंपरा को सकुशल निभाते आ रहे हैं. हालांकि कई बार दोनों देशों के बीच बिगड़े माहौल से मिठाई का आदान प्रदान नहीं हुआ, लेकिन दोनों देशों के बीच की यह परंपरा आज भी कायम है.

पढ़ें.BSF Holi Celebration: बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास व जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में मनाई होली

गौरतलब है कि ईद सहित अन्य त्यौहारों पर शुभकामनाओं के आदान प्रदान के साथ ही सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी बरतते हुए देश की सुरक्षा में 24 घंटे मुस्तैदी के साथ तैनात रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details