जैसलमेर. जिले में पोकरण क्षेत्र के किशनपुरा गांव में 14 वर्षीय किशोर के सिर पर ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. गंभीर हालत में किशोर को निजी वाहन से पोकरण राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पीड़ित परिवार का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिवार के साथ आए लोगों ने पीड़ित सदस्यों की हिम्मत बढ़ाई.
जैसलमेर: सिर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से किशोर की मौत, घर के आगे खेल रहा था
जैसलमेर में पोकरण क्षेत्र के किशनपुरा गांव में घर के आंगन में खेलते हुए 14 वर्षीय किशोर के सिर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली गिर गई. किशोर को तुंरत निजी वाहन से पोकरण राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की पूरी जानकारी के लिए बता दें कि पोकरण क्षेत्र के किशनपुरा गांव में 14 वर्षीय किशोर एहसान घर के आगे ट्रैक्टर ट्रॉली के पास खेल रहा था. जिसके बाद अचानक ट्रॉली किशोर के सिर पर गिर गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे गंभीर हालत में राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रोडवेज बस पहले पिकअप से टकराई, फिर ट्रक से जा भिड़ी...एक दर्जन यात्री घायल
जोधपुर के ओसियां में ट्रैक करने के चक्कर में सवारियों से भरी रोडवेज बस का संतुलन बिगड़ गया. जिससे रोडवेज बस पहले एक पिक अप गाड़ी से टकराई और बाद में एक ट्रक से जाकर टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए. जिन्हें हादसे के बाद तुरंत राजकीय अस्पताल ले जाया गया.