पोकरण (जैसलमेर). पोकरण के नाचना थाना क्षेत्र के सत्याया फांटा से आसकंद्रा जाने वाले मार्ग पर सत्याया फांटा से करीब छह किलोमीटर दूर एक नलकूप पर बुधवार को बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी फैल (Bomb like object found in Jaisalmer) गई. इस वस्तु के जिंदा बम होने की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
Bomb like object found: पोकरण में नलकूप के पास मिली बमनुमा वस्तु, पुलिस ने सेना को किया सूचित - Bomb like object found
जैसलमेर के पोकरण में नाचना थाना क्षेत्र के एक खेत में बने नलकूप पर ग्रामीणों को एक बमनुमा वस्तु नजर (Bomb like object found in Jaisalmer) आई. इसे लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सेना को इसकी जानकारी दी. सेना के बम निरोधक दस्ते के आने के बाद इस बमनुमा वस्तु का निस्तारण किया जाएगा.
सत्याया के ग्रामीणों ने बताया कि किशन सिंह नाम के व्यक्ति के खेत में खाली पड़ी भूमि पर बुधवार को बमनुमा वस्तु मिली. आशंकित ग्रामीण इस संदिग्ध वस्तु के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके. जमींदोज हुई यह बमनुमा वस्तु तेज आंधी के कारण रेत हट जाने से बाहर आ गई. ग्रामीणों व किसानों ने इसकी सूचना नाचना पुलिस को दी. जिस पर हेड कांस्टेबल पदमसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बमनुमा वस्तु को अपने कब्जे में ले ली. पुलिस ने इसकी सूचना सैन्य अधिकारियों को (Police informed army about bomb like object) दी. सेना के बम निरोधक दस्ते के आने के बाद इस बमनुमा वस्तु का निस्तारण किया जाएगा. सेना के अधिकारियों के आने तक पुलिस की ओर से एहतियात के तौर पर यहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.