राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: पोकरण फायरिंग रेंज में स्क्रैप खोलने के दौरान बम धमाका, तीन युवकों की मौत - Bomb blast during scrap opening

जैसलमेर पोकरण फील्ड रेंज में बुधवार रात को बम फटने से तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्क्रैप को खोलने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान तेज बम धमाका हुआ. जिसमें तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

पोकरण फायरिंग फील्ड रेंज में बम धमाका, Blast in Pokaran firing field range
पोकरण फायरिंग फील्ड रेंज में बम धमाका

By

Published : May 7, 2020, 10:45 AM IST

Updated : May 7, 2020, 10:53 AM IST

जैसलमेर. जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में रामदेवरा थाना क्षेत्र की होपारड़ी नाडी की आगोर में बुधवार रात साढ़े नौ बजे बम फटने से तीन युवकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार टेकरा गांव के तीन युवक पशुचारा लेने के लिए डेलासर गांव गए थे.

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बम धमाका

चाचा-खेतोलाई से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के अंदर से होकर एक पुराना कच्चा रास्ता है, जो मावा और रामदेवरा के पास मिलता है. ये युवक ट्रैक्टर में चारा भरकर इस रास्ते से वापस लौट रहे थे कभी रास्ते में जब इन्होंने स्क्रैप देखा, तो बीनना शुरू कर दिया.

पढ़ें-गहलोत-सोनिया गांधी की VC पर चतुर्वेदी ने उठाये सवाल तो धांधिया ने की ये मांग

इन युवकों ने ट्रैक्टर को साइड में खड़ा किया और होपारड़ी नाडी की आगोर में बैठकर एक स्क्रैप को मौके पर ही खोलने का प्रयास किया, तो तेज धमाके के साथ बम फट गया. जिससे तीनों युवकों के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

इस घटना के बाद धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. जिसे सुनकर रेंज के बाहर स्थित गांवों के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा और रामदेवरा थानाधिकारी दलपत सिंह चौधरी भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. तीनों युवकों के शवों के पास 10-15 स्क्रैप भी बिखरे मिले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : May 7, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details