जैसलमेर.बुधवार से भाजपा संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया है. जिसमें भाजपा के जिला पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता और जिले के किसान शामिल हैं. साथ ही भाजपा संगठन द्वारा 18 अक्टूबर को विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
जैसलमेर में भाजपा संगठन का धरना वहीं प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं का कहना है कि जिले में हाल ही में हुए पंचायत परिसीमन में नियमों के विरूद्ध प्रशासन ने दबाव में परिसीमन किया है. वहीं बार-बार इसके संशोधन के लिए गुहार लगाई गयी है, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. साथ ही नहरी किसानों की समस्याओं से संबधित कई मांगों को लेकर बुधवार से धरना दिया जा रहा है. नेताओं का कहना है कि 18 अक्टूबर को विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें लोगों की संख्या से पता चल जाएगा कि यह परिसीमन न्यायसंगत हुआ है या नहीं.
यह भी पढे़ं. मोहनगढ़ में युद्ध अभ्यास के दौरान हुआ धमाका, इलाके में फैली सनसनी
जिला भाजपा संगठन द्वारा दिए जा रहे इस धरने में पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, युवानेता अरूण पुरोहित सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद हैं. पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने बताया कि पंचायत परिसीमन में धांधलेबाजी की गयी है. कहीं कम आबादी वाले गांव को पंचायत का मुख्यालय बना दिया गया है, कहीं पास के गांव को छोड़ उसे दुर स्थित गांव की पंचायत में शामिल किया गया है. ऐसे कई मामले हैं, जिसमें नियमों को ताक पर रखते हुए प्रशासन ने राजनीतिक दबाव में परिसीमन किया है, जिसमें सुधार करना आवश्यक है.
यह भी पढे़ं. जैसलमेर में विमानों की आवाजाही का शीतकालीन शेड्यूल जारी, 27 अक्टूबर से होगी शुरुआत
इसके साथ ही किसानों की कई समस्याओं को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया है. टिड्डी दलों के हमलों से किसानों की फसले और चारागाह नष्ट हो गया है. उनके लिए मुआवजे की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही नहर और उसकी शाखाओं में रेत भरी हुई है, उसे हटाने के लिए ठेके होने के बावजुद रेत हटाए बिना ही पानी छोड़ दिया गया है. कृषि कनेक्शनों के लिए डिमांड राशि भरने के बाद लंबे समय से विद्युत कनेक्शन नहीं देना आदि कई मांगों की जा रही है.
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास ने कहा कि 18 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो जयपुर जाकर वहां भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.