राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : कलेक्ट्रेट पर विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा का विशाल धरना प्रदर्शन - BJP to protest in front of Collectorate

शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं इस दौरान कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें. भाजपा नेताओं ने पंचायतों के परिसीमन और किसान की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं कलेक्टर के आश्वासन के बाद भाजपा नेताओं ने धरना स्थगित कर दिया है.

BJP's massive protest, jaisalmer news, BJP to protest, जैसलमेर न्यूज,जैसलमेर कलेक्ट्रेट

By

Published : Oct 18, 2019, 9:59 PM IST

जैसलमेर. जिले में पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर भाजपा विरोध जता रही है. इस संबंध में भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने तीन दिवसीय धरना दिया था. वहीं इसी क्रम में शुक्रवार को विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार को पूर्व विधायक सांगसिंह, पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी और जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विरोध जुलुस निकाला.

जैसलमेर में भाजपा का धरना

बता दें कि यह जूलूस हनुमान चौराहे से होता हुआ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगे लेकर जिला कलेक्टर से मिला और सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की. वहीं पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि पंचायतों का पुनर्गठन में नियम का विरुद्ध हो रहा है. जिस गांव की जनसंख्या ज्यादा हो, उसे पंचायत मुख्यालय बनाने का नियम है. लेकिन इन्होंने जो गांव आबादी क्षेत्र भी नहीं है, उसे पंचायत मुख्यालय बना दिया है.

यह भी पढ़ें. नियमों के पेच में फंसा गौशालाओं का अनुदान, 5 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया

साथ ही पूर्व विधायक और किसान नेता सांग सिंह ने किसानों की नहरी समस्या से अवगत कराया. साथ ही पिछले दिनों टिड्डी दल के हमलों से किसानों की खड़ी फसले खराब हो गई. उसके लिए उचित मुआवजे की मांग रखी गयी. इस पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आश्वासन दिया है कि पंचायत परिसीमन में नियमों को ध्यान में रखते हुए ही परिसीमन किया जायेगा.

यह भी पढ़ें. जैसलमेर के शराब ठेकों में हुई डिकॉय ऑपरेशन की कार्यवाही

वहीं टिड्डी दल के हमलों से फसल खराबे के लिए सर्वे करवा कर उचित मुआवजे के लिए सरकार से मांग रखी जाएगी. जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद भाजपा ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details