राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में भाजपा के चंद्रप्रकाश शारदा बने नए जिलाध्यक्ष

भाजपा ने तीन जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए हैं, जिसमें जैसलमेर में चंद्रप्रकाश शारदा को जिला अध्यक्ष चुना गया है. जहां शारदा ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है.

जैसलमेर न्यूज, jaisalmer news
भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

By

Published : Feb 29, 2020, 4:53 PM IST

जैसलमेर. भाजपा ने हाल ही में राजस्थान के तीन जिलों के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं जिसमें जैसलमेर से चंद्रप्रकाश शारदा को जिला अध्यक्ष चुना गया है. आज नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को निवर्तमान जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास ने कार्यभार सौंपा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, पूर्व नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, पूर्व उपसभापति रमेश जीनगर सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने कहा कि संगठन ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा की पूर्व जिलाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाजपा की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास किए हैं और उनके साथ रहकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. अब उनका लक्ष्य भाजपा को प्रत्येक बुथ और मंडल में मजबूत करके आगामी पंचायतीराज चुनाव में जीत दिलाना होगा.

पढ़ें-अनुदान मांगों पर बहस के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों पर भड़के राठौड़, कुछ यूं किया कटाक्ष


आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और विधिवत रूप से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने कार्यभार ग्रहण किया. वहां उपस्थित सभी भाजपाइयों ने शारदा को माला पहनाकर और मुंह मीठा कर बधाई दी.

गौरतलब है कि निर्वतमान जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले लंबे समय से विरोध किया जा रहा था, लेकिन व्यास ने जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को संगठन की एक सामान्य प्रक्रिया बताया और कहा कि मुझे आशा है कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाजपा को जैसलमेर में मजबूती प्रदान करेंगे और आगामी चुनावों में जीत दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details