जैसलमेर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी दो दिवसीय जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बजरंग दल कोई तालिबानी संगठन नहीं है. यह हिंदुस्तान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में बजरंग दल बैन करके दिखाए. बजरंग दल कोई तालिबानी नहीं है. यह हिंदुस्तान है. कांग्रेस पीएफआई जैसे आतंकी संगठन को कार्यक्रम की अनुमति और रामनवमी हिन्दू त्योहार पर प्रतिबंध लगा रही है. राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है. वहीं इस मामले में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह एक राष्ट्रवादी विचार का संगठन है, जिसको पूरा देश जानता है. देश के लिए जीने मरने का संकल्प रखते हैं. तुष्टिकरण की निति के तहत कुछ लोगों को खुश करने में लगे हुए हैं. मैं भी बजरंग दल का सिपाही हूं.
इससे पहले सीपी जोशी ने भाजपा युवा मोर्चा के संकल्प कार्यक्रम के बाद ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर बन रहे भाजपा के नए जिला कार्यालय भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री व जैसलमेर बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी भी उनके साथ रहे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, पूर्व सभापति कविता कैलाश खत्री, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, भाजपा नेता आईदान सिंह भाटी, पवन कुमार सिंह सिहडार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. जोशी भारत-पाक सीमा के पास स्थित घंटियाली माता मंदिर पहुंचे और दर्शन किए. उन्होंने राष्ट्रीय गान और अमृतकल के पंच प्रण का संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ किया.