जैसलमेर. भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय हनुमान चौराहे पर राजस्थान की वर्तमान गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाते हुए प्रदेश में बढ़ती बिजली दरों, महिला अत्याचारों के साथ जिले के नहरी किसानों की फसल को पानी नहीं मिलने से हुए फसल खराबे के साथ ही जिले व प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला प्रमुख प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह नाचना, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, सांगसिंह भाटी सहित कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली भी निकाली.
पढ़ें:बंगाल चुनाव को लेकर राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- वहां की जनता से कहेंगे, BJP को वोट न दें
कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने पर जिला कलेक्टर को जिले एवं प्रदेश से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है और भाजपा विपक्ष का कर्तव्य निभाते हुए सरकार को नींद से उठाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी. उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया. वहीं जैसलमेर जिले के नहरी किसानों के साथ भी सरकार ने छल किया जिसके चलते उनकी करोड़ों की फसलें बर्बाद हो गई. इसीलिए सरकार को जगाने के लिए भाजपा प्रदेश भर में इस तरीके के कार्यक्रम कर रही है.
भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ बोला हल्ला इस दौरान पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और प्रदेश के मुखिया ने स्वयं कहा है कि उनके अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जिसके चलते प्रदेश का प्रत्येक वर्ग परेशान है. भाटी ने कहा कि किसानों का जो नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाए. साथ ही कच्ची बस्तियों के रहवासियों को पट्टे स्वीकृत किये जाएं. पूर्व विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जैसलमेर की जमीन बाहरी कंपनियों को आवंटित करके कांग्रेस पैसों के बैग भर रही है. लेकिन यहां का स्थानीय निवासी भूमिहीन ही है. उसे भूमि आवंटन नहीं किया जा रहा जो कि गलत है.