जैसलमेर.प्रदेश में 4 चरणों में होने वाले पंचायती राज चुनावों को लेकर जैसलमेर जिले में भी पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र जमा होने शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी तक कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अपने पत्ते नहीं खोले और अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. दोनों दलों की ओर से उम्मीदवार घोषित नहीं होने के बावजूद दोनों दलों से अपनी-अपनी दावेदारी करने वाले कार्यकर्ताओं द्वारा नामांकन पत्र जमा किए जा रहे हैं.
पंचायती राज चुनाव के लिए नामांकन भर रहे प्रत्याशी जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा से टिकट की मांग कर रहे दावेदार किरण कंवर ने जिला परिषद के वार्ड संख्या 8 से नामांकन भरा. वहीं पंचायत समिति जैसलमेर के वार्ड संख्या 10 से श्रवण कंवर ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. जिला परिषद सदस्य के नाम निर्देशन पत्र जिला कलेक्टर और पंचायत समिति सदस्यों के उपखंड अधिकारी को सौंपे जा रहे हैं.
बता दें कि जिला परिषद वार्ड संख्या 8 से किरण कंवर का नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मताराम चौधरी, नाचना ठाकुर विक्रम सिंह, कवराज सिंह, मनोहर सिंह, उदय सिंह सहित कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा नेता विक्रम सिंह ने कहा कि पंचायती राज चुनावों के तहत दो शिक्षित महिला दावेदारों ने नामांकन किया है, जो कि जिले की नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करेगी.
ये पढ़ें:भीलवाड़ा: चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार टिकट के लिए लगाए हैं टकटकी
उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करके जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट देने का चलन है. जबकि कांग्रेस एक या दो परिवारों के बीच ही उलझी रहती है. उनके बड़े नेता अपने चहेतों को ही टिकट बटवारा करने में लगे रहते हैंत. विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी पंचायती राज चुनावों में मतदाता भाजपा पर भरोसा जताएगा और जैसलमेर जिले में जिला परिषद और पंचायत समितियों में भाजपा का कमल खिलेगा. जिला प्रमुख और प्रधान भाजपा के ही चुनकर आएंगे.