राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल - jaisalmer news

जैसलमेर के पोकरण में रविवार को सड़क हादसा हो गया, जहां अनियंत्रित बोलेरो ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

राजस्थान न्यूज, jaisalmer news
जैसलमेर में सड़क हादसे में हुई एक बाइक सवार की मौत

By

Published : Aug 16, 2020, 4:37 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). शहर के जैसलमेर रोड स्थित शक्तिस्थल के पास रविवार को अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और हादसे के बाद बोलेरो पास में बनी दीवार में घुस गई.

वहीं, बाइक पर सवार दो युवकों में से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में शहर के राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल जोधपुर रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार एक बोलेरो हाई स्पीड के चलते सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. जिसके कारण बाइक पर सवार मुरली पुत्र शंभूराम सैन निवासी पोकरण और जितेन्द्र पुत्र मंगलाराम देशांतरी निवासी पोकरण बोलेरो की चपेट में आ गए. जिसके चलते मुरली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और जितेन्द्र को गंभीर हालत में शहर के राजकीय अस्पताल लाया गया.

पढ़ें-जैसलमेर : बाबा रामदेव समाधि के मुख्य द्वार पर लगे LCD और LED को किया गया बंद

प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया और गंभीर घायल के बयान लेकर कर जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details