पोकरण (जैसलमेर).राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर केन्द्र सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स के विभिन्न बलों की ओर से पोरबंदर गुजरात से साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली शुक्रवार शाम को पोकरण पहुंची. परमाणु नगरी पोकरण पहुंचने पर रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. जैसलमेर से रैली के पोकरण पहुंचने पर जैसलमेर सड़क मार्ग पर स्थित मदरसा दारुल उलूम में रैली और उसके साथ आए अधिकारियों और जवानों का स्वागत समारोह रखकर भव्य स्वागत किया गया.
स्वागत समारोह में राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद सहित गणमान्य नागरिकों ने अधिकारियों, जवानों को साफा और शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान जवानों की हौसला अफजाही भी की गई. इस्लामिया दारूल उलूम में स्वागत के बाद रैली गांधी चौक के लिए रवाना हुई. यह रैली जयनारायण व्यास सर्किल, स्टेशन रोड, फोर्ट रोड होते हुए गांधी चौक पहुंची.