राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भामाशाह ने गरीबों के लिए 321 कट्टे गेहूं भरा ट्रक रामदेवरा भेजवाया, जरूरतमंदों में किया वितरित

कोरोना काल में गरीबों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए जालौर के भामाशाह अर्जुन सिंह राजपूत ने जरूरतमंदों के लिए रामदेवरा गेंहूं भेजवाया.

भामाशाह ने ट्रक से भेजवाए गेहूं

By

Published : Jun 2, 2021, 8:23 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). रामदेवरा कोरोना संक्रमण काल में जालौर के आहोर तहसील स्थित पादरली गांव निवासी भामाशाह अर्जुन सिंह राजपूत की ओर से धार्मिक स्थल रामदेवरा के आसपास रहने वाले गरीब बेसहारा लोगों को भोजन व रसद सामग्री वितरित की गई. इसी उद्देश्य से 321 कट्टे गेहूं भरकर पादरली से रामदेवरा के लिए रवाना किया था.

ऐसे में भामाशाह अर्जुन सिंह राजपूत के निर्देश पर 321 कट्टे गेहूं लेकर ट्रक बुधवार को रामदेवरा पहुंचा. वहां रामदेवरा स्थित स्वंय सेवी संस्था व बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारियों को गेहूं के कट्टे सुपुर्द किए गए. इस पर बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारी व स्वंय सेवी संस्थाओं के संचालक ने भामाशाह के इस अनुकरणीय पहल पर आभार जताते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ें:बाड़मेर में दो महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव

गत वर्ष लगे लॉकडाउन में भी उनकी ओर से इसी तरह की व्यवस्था करवाई गई थी. बुधवार को जालोर जिले के पादरली गांव से 321 गेहूं के कट्टे भरकर ट्रक रामदेवरा पहुंचा. बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारियों को 135 कट्टे गेहूं सुपुर्द किए गए. इसी तरह श्री हरि ओम अन्न क्षेत्र सोसाइटी को 136 कट्टे, गेहूं व श्री रामदेव अन्न क्षेत्र संस्था को 50 कट्टे गेहूं सुपुर्द किए गए.

इन दिनों लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में हालात परिस्थितियां अनुकूल नहीं है. गरीब लोगों के सामने किसी प्रकार की समस्या नहीं आए, उसके लिए यह भामाशाह की तरफ से छोटा सा प्रयास किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details