पोकरण (जैसलमेर). रामदेवरा कोरोना संक्रमण काल में जालौर के आहोर तहसील स्थित पादरली गांव निवासी भामाशाह अर्जुन सिंह राजपूत की ओर से धार्मिक स्थल रामदेवरा के आसपास रहने वाले गरीब बेसहारा लोगों को भोजन व रसद सामग्री वितरित की गई. इसी उद्देश्य से 321 कट्टे गेहूं भरकर पादरली से रामदेवरा के लिए रवाना किया था.
ऐसे में भामाशाह अर्जुन सिंह राजपूत के निर्देश पर 321 कट्टे गेहूं लेकर ट्रक बुधवार को रामदेवरा पहुंचा. वहां रामदेवरा स्थित स्वंय सेवी संस्था व बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारियों को गेहूं के कट्टे सुपुर्द किए गए. इस पर बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारी व स्वंय सेवी संस्थाओं के संचालक ने भामाशाह के इस अनुकरणीय पहल पर आभार जताते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया.