राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: आइसोलेशन वार्ड का हाल बेहाल, चमगादड़ों ने डाल रखा है डेरा - Bats in the Isolation Ward

जिले के रामदेवरा के पास स्थित एक गांव के भवन को पंचायत समिति ने आइसोलेशन वार्ड के बनाया है. जिससे किसी संक्रमित व्यक्ति को यहां आईसोलेट किया जा सके. लेकिन इस भवन का हाल बदहाल है. यहां पहले से ही चमगादड़ों ने अपना डेरा डाल रखा है. ऐसे में कोई व्यक्ति यहां ठीक होने की जगह और बीमार हो सकता है.

आईसोलेशन वार्ड में चमगादड़, Bats in the Isolation Ward
आइसोलेशन वार्ड का हाल बेहाल

By

Published : Mar 28, 2020, 1:56 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिले के रामदेवरा जाने वाले मार्ग पर गोमट गांव के पास एक भवन को पंचायत समिति की ओर से आइसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित किया गया है. जिससे किसी भी संदिग्ध मरीज को यहां रखा जा सके. लेकिन यहां सफाई की कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है.

आइसोलेशन वार्ड में चमगादड़ों ने डाल रखा है डेरा

यहां पहुंच कर जब मीडिया ने हालात का जायजा लिया तो स्थिति बदहाल नजर आई. भवन के बाथरूम में चमगादड़ ने अपना बसेरा बना रखा है. वहीं, दूसरे कमरे में प्रवेश करते ही एक चमगादड़ घूमता हुआ नजर आया. इसके अलावा पूरे भवन में दुर्गंध आ रही थी.

पढ़ें-Lockdown: मजदूरों के पालयन को रोकने के लिए सरकार के क्या प्रयास, सरकारी कारिंदे बेखबर

यहां कार्यरत अधिकारी कनिष्ठ तकनीकी सहायक रामेश्वर सिंघल ने बताया कि गत चार दिनों से विश्राम गृह में आइसोलेशन वार्ड का संचालन किया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी मरीज या संक्रमित व्यक्ति को यहां आइसोलेटेड नहीं किया गया है. लेकिन हर समय दो कार्मिक यहां ड्यूटी पर रहते है. उन्होंने बताया कि यहां दो कमरोंं में 400 से अधिक चमगादड़ थे.

जिन्हें उन्होंने कपड़े में आग लगाकर वहां से भगाने का प्रयास किया. जिसमें से कुछ वहां से गए. लेकिन अभी भी वहां अधिक मात्रा में चमगादड़ हैं. वहीं, अब ऐसे में अगर संक्रमण फैलता है, तो यहां आईसोलेट हुआ व्यक्ति ठीक होने की जगह अधिक बीमार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details