जैसलमेर. जिले के पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा में पूर्ण शराब बंदी को लेकर बाबा रामदेव के वंशज बापू आनंद सिंह तंवर (Bapu Anand Singh Tanwar Ultimatum To CM) ने शराब बंदी की मांग को लेकर सीएम अशोक गहलोत को आत्मदाह करने की धमकी दी है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि अगर रामदेवरा में 26 अगस्त तक शराब बंदी नहीं हुई तो वह 27 अगस्त को आत्मदाह कर लेंगे.
क्या लिखा है खत में: बापू आनंद सिंह तंवर ने चेतावनी भरे अंदाज में लिखा है- आपने रामदेवरा में शराबबंदी के लिए चल रहे अनशन पर 7 मार्च 2019 को मुझे और अन्य ग्रामीणों को ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया था और धार्मिक स्थल रामदेवरा में शराबबंदी लागू करने का आदेश दिया था. आदेश की पालना करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. लेकिन अधिकारियों ने आज दिन तक तीन साल बाद भी निर्देशों की पालना नहीं की और रामदेवरा में सरकारी शराब की दुकानें लगी हुई है. जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही है. आज से 7 दिन बाद 27 अगस्त तक रामदेवरा में शराबबंदी करने का आदेश लागू नहीं हुआ तो मजबूरन स्वाभिमान की रक्षा के लिए मुझे आत्मदाह करना पड़ेगा.